Posts

यह लड़कियां अंडरवियर में रखती है चम्मच, वजह आपको हैरान कर देगी

Image
यह सुनने में बहुत अजीब लगता है की कोई लड़की अंडरवियर में चम्मच कैसे रख सकती है, लेकिन स्वीडन की संस्था ने देश की लड़कियों को अपराधों से बचाने के लिए अंडरवियर में चम्मच रखने की सलाह दी है. हालाँकि ऐसा करने के पीछे संस्था की ख़ास वजह है और वह वजह जानकार आप पक्का हैरान रह जायेंगे.  इस तरीके को लेकर पुरे विश्व में चर्चा है. असल में स्वीडन में मानव तस्करी बहुत ज्यादा है और ऐसे में महिलाओं को जबरन देश के बाहर भेजा जाता है. देश के बाहर ले जाकर उन्हें बेचा जाता है जिससे रैप, दलाली, जबरन शादी जैसे अपराध बढ़ते है. अब अगर लड़कियां अंडरवियर में चम्मच रखेगी तो उन्हें Airport पर रोक लिया जायेगा. इसके बाद महिला से पूरी पूछताछ होगी की उसने अंडरवियर में चम्मच क्यों रखा. इसके बाद महिलाओं से बड़े अधिकारी पूछताछ करेंगे और इस दौरान अपनी आपबीती महिलाएं उन्हें बता सकती है. महिलाएं यह कह सकती है की अपराधियों से बचने के लिए हमे यह करना पड़ता है और इस तरह महिलाएं मानव तस्करी से बच सकती है. इतना ही नहीं इससे अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी. असल में अंडरवियर में चम्मच रखने से मेटल डिटेक्टर के द्वारा उन्हें आगे जाने

कैसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी How To Prepare Government Exam

Image
हर साल तकरीबन 12 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार सरकारी नौकरीयों के लिए आवेदन करते है. इन आंकड़ो को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं कर सकते की भारत में सरकारी नौकरी युवाओं के बीच JOB Security के अलावा अन्य कई सुविधाओं की वजह से First Choice बनी हुयी है.  हालाँकि अगर आप 20 साल पहले इस सेनेरियो को देखते तो आपको Private Sector ज्यादा Career वाला आप्शन दीखता. लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ सालों में सरकारी नौकरी के कामकाज में तेज गति से बदलाव और रचनात्मकता आई है, इसने भारतीय युवाओं के बीच अपनी जगह फिर से बना ली है. हालाँकि सरकारी Exam को Crack करना आसान नहीं है. वैसे भी हर Exam का एक कठिनाई स्तर होता है और उसे पार करना चुनोतीपूर्ण होता है. यही वजह है की सरकारी नौकरी के लिए Exam के एक से ज्यादा बार प्रयास करना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके मन में सरकारी नौकरी का सपना है तो जरुरी है की आप विशेष सावधानी बरतें. ऐसे में सरकारी नौकरी अगर आपका लक्ष्य है तो यह Points आपके काम आ सकते है. कैसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी How To Prepare Government Exam 1. सामान तैयारी वाली परीक्षाओं को चुने सबसे पहले तय करें की आप कि

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 3 जबरदस्त तरीके How To Earn Money Online

Image
आज के टाइम में हर कोई पैसे कमाना चाहता है, कोई ऐसा नहीं है जिसे पैसों से प्यार नहीं है. हर कोई चाहता है की उसके पास एक ऐसा साधन हो जिससे वो अच्छा ख़ासा पैसा कमा सके. अगर कोई आदमी Full टाइम Work करता है तो भी वह चाहेगा की उसके पास कोई ऐसा Work हो जिससे वो Part टाइम में भी Earn कर सकें.  Internet पर ऐसे कई Method जो आपको Online Earn करने के बारे में बताते है, लेकिन दिक्कत यह है की इसमें से कई सारे Fake होते है. एक बात हमेशा याद रखें पैसे कमाने का कोई Shortcut नहीं होता उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए ऐसी जालसाजी Website के चक्कर में ना फंसे जो आपसे पैसे लेकर आपको पैसे कमाने का मौका देती है. आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही अच्छे और जिनाइन तरीके आपको बता रहे है जिससे आप मेहनत करके अच्छी खासी Money Earn कर सकते है. बस जरूरत है टाइम और मेहनत की, लेकिन इतना जरुर है आपकी मेहनत और समय बर्बाद नहीं जायेगा. आईये जानते है Online Money Earn करने के तरीकों के बारे में. How To Earn Money Online In Hindi 1. लिखकर पैसा कमायें अगर आपको लिखने का शौक है या आप लिखने में अव्वल है तो आप दूसरी साइट्स के लिए

जानिये मौत को मात देने वाले स्टीफन हाकिंग के बारे में About Stephen Hawking In Hindi

Image
विश्व प्रसिद्ध महान वैज्ञानिक और बेस्टसेलर रही किताब “अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम” के लेखक स्टीफन हाकिंग का 14 मार्च 2018 को निधन हो गया. मगर, देह त्यागने से पहले वह साबित कर गए की अगर इच्छा शक्ति हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है.  ब्लैक हौल और बिग बैंग थ्योरी को समझने में उन्होंने अहम योगदान दिया है. उनके पास 12 मानद डिग्रियां है और अमेरिका का सबसे उच्च नागरीक सम्मान उन्हें दिया गया है. 8 जनवरी 1942 को जन्मे स्टीफन हाकिंग का स्कूली जीवन बहुत अच्छा नहीं था. उनके परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी. वे शुरू में अपनी कक्षा में ओसत से कम अंक पाने वाले छात्र थे, लेकिन उन्हें बोर्ड गेम खेलना बहुत अच्छा लगता था. उन्हें गणित में बहुत दिलचस्पी थी. 11 वर्ष की उम्र में स्टीफन हाकिंग स्कुल गए और उसके बाद युनिवर्सिटी कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड में उच्च शिक्षा हासिल की. वह गणित की पढाई करना चाहते थे, लेकिन युनिवर्सिटी कॉलेज में गणित उपलब्ध नहीं थी, इसलिए उन्होंने भौतिकी अपनाई. हालाँकि ऑक्सफ़ोर्ड में अपने अंतिम वर्ष के दौरान स्टीफन हाकिंग अक्षमता का शिकार होने लगे. उन्हें सीढ़ियां चढने में कठिनाइयों का सामना करना

विटामीन डी की कमी के संकेत Vitamin D

Image
विटामीन डी का प्रयोग हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि यह शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेकिन कई बार हम विटामीन डी के संकेतों को समझ नहीं पाते है और हमें पता भी नहीं चल पाता है की हमारे शरीर में विटामीन डी की कमी है. आज की इस पोस्ट में हम आपको विटामीन डी के कमी के संकेतों के बारे में बताएँगे.  विटामीन डी की कमी के संकेत 1. अधिक पसीना आना शिशुओं में विटामीन डी को पहचानना कठीन है लेकिन माथे पर लगातार पसीना आना विटामीन डी की कमी का संकेत है. यह बात वयस्कों पर भी लागु होती है की यदि आप बहुत अधिक गर्म वातावरण में नहीं है फिर भी आपको पसीना आ रहा है तो आपको विटामीन डी की जांच जरुर करवानी चाहिए. 2. नींद पूरी होने पर भी थकान होना अगर शरीर में विटामीन डी की कमी हो तो पर्याप्त नींद लेने के बाद भी व्यक्ति थका हुआ महसूस करता है. 3. डिप्रेशन उदास या तनाव की कई वजह हो सकती है लेकिन विटामीन डी की कमी और डिप्रेशन का संबध भी कई शोध में सामने आया है. विटामीन डी ब्रेन के उसी क्षेत्र में काम करता है जो फील गुड हार्मोन स्त्रावित करता है, जैसे

बातचीत के दौरान किस तरह दिखाए अपना आत्मविश्वास How To Improve Your Confidence

Image
कई बार बातचीत के दौरान हम जल्दी ही नर्वस हो जाते है और कई बार अच्छे से बात भी नहीं कर पाते है. आज की इस पोस्ट में हम आपक्जो कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे है जिससे आप बातचीत के दौरान अपना आत्मविश्वास दिखा सकते है.  बातचीत के दौरान किस तरह दिखाए अपना आत्मविश्वास How To Improve Your Confidence 1. ऊँची टोन में बात करना धीमी आवाज में बात करते हुए अपने वाक्य खत्म करने से आप बात का वजन बढ़ जाता है, वहीं ऊँची टोन रखने से बात और रवैया हल्के लगते है. 2. हाथों का दिखाई ना देना जेब में हाथ रखकर बात करने से व्यक्ति की अनिश्चितता दिखाई देती है और हाथ खुले रखने से ईमानदारी और अग्रसरता झलकती है. 3. तेज गति से बात करना अपनी बात रखते हुए बोलने की स्पीड पर भी ध्यान देना चाहिए. तेज गति से बात करना बैचेनी दर्शाता है जबकि रुक-रुक कर बोलना, गंभीरता. 4. पैरों को चिपकाकर खड़े होना बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट मानते है की पैरों के बीच थोड़ी जगह बनाकर खड़ा होना खुद पर भरोसा दर्शाता है. पैर चिपकाकर खड़े रहना डर दिखाता है. 5. फिलर का उपयोग करना वो, लाइक, उम्म, अरर जैसे बेकार के शब्दों की बजाय स्पष्ट वाक्य दिमाग के स्पष्ट विचार और

एंग्जाइटी डिसआर्डर क्या है, जानिये इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Image
किसी भी समस्या पर घबराकर त्वरीत प्रतिक्रिया देना खतरा भांपने और उससे बचने में तो मदद कर सकता है लेकिन सामान्य से अधिक चिंता करना एंग्जाइटी डिसआर्डर के लक्षण है. एंग्जाइटी डिसआर्डर सबसे सामान्य डिसआर्डर है जो अमूमन 30% युवाओं की जिंदगी में किसी ना किसी समय प्रभावित करता है. एंग्जाइटी एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन इसकी अधिकता के कई दुष्परिणाम होते है. आईये जानते है एंग्जाइटी डिसआर्डर के लक्षण क्या है और इससे कैसे बचें.  एंग्जाइटी डिसआर्डर के लक्षण 1. हर समय घबराहट होना हर समय पैसा, Health, काम के बारे में डर और घबराहट महसूस होती है तो यह सामान्य एंग्जाइटी डिसआर्डर के लक्षण है. अकारण ही गड़बड़ की आशंका होना, सोचते-सोचते छोटी सी बात के सबसे बुरे परिणाम की कल्पना कर लेना इस श्रेणी में आते है. शारीरिक तौर पर दिल की धड़कन बढ़ना, पसीना आना, हाथ-पैर कांपना, चक्कर आना आदि इसके लक्षण हो सकते है. 2. सबसे सामने आने का डर जब व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों पर सबके सामने आने से घबराहट महसूस होने लगे, तो इसे सोशल एंग्जाइटी डिसआर्डर कहते है. यदि वे अपने कमरे में अकेले हो तो घबराहट महसूस नहीं होगी लेकिन बाहर न